Charging screen veestrit । अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर कैसे लगाएं

दोस्तों, आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि अपने मोबाइल को चार्ज करते वक्त आपके सामने दिखाई देने वाली charging स्क्रीन पर अपना फोटो कैसे लगा सकते हैं। जब आप फोन चार्जिंग पर लगाएंगे तो आपके मोबाइल पर आपकी फोटो आ जाएगी और जब फोन चार्जिंग से हटाएंगे तो आपकी फोटो हट जाएगी। यह देखने में काफी अच्छा लगता है कि charging screen पर अपना फोटो आए। तो क्या आप भी जानना चाहते हैं की अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर कैसे लगाएं?

यदि हां, तो इस लेख को अंत जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से जान पाएंगे कि अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर कैसे लगाएं। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं :-

Charging screen Veestrit | अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर कैसे लगाएं?

दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल की चार्जिंग स्क्रीन पर अपना मनपसंद कोई फोटो लगाना चाहता है, तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक app को डाउनलोड करना होगा।

जब हम अपने फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो चार्जिंग के लिए एक साधारण सा animation शो होता है, परंतु यदि आप अपने चार्जिंग एनीमेशन को cool और interesting बनाना चाहते हैं। तो आप veestrit ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस app की मदद से आप बहुत ही आसानी से मोबाइल को चार्ज करते वक्त दिखाई देने वाली स्क्रीन पर अपना फोटो या अपनी पसंद का कोई भी फोटो लगा सकते है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इस लेख में नीचे दिए गए कुछ steps को follow करना होगा। इन्हें follow करके आप बहुत ही आसानी से app को डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हैं और चार्जिंग स्क्रीन पर अपनी फोटो लगा सकते हैं।

Charging screen Veestrit

दोस्तों, आपने बहुत सारे charging app देखे होंगे, परंतु आज हम आपको charging screen Veestrit app के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपने फोन के पुराने चार्जिंग एनीमेशन को बदल सकते हैं और अपना खुद का फोटो या फिर कोई मनपसंद फोटो charging animation का background लगा सकते हैं। इस app को use करने के लिए निम्न steps को follow करे :-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहाँ पर battery charging photo app लिखे।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऐप जो होंगे उसमें सबसे ऊपर veestrit App होगा।
  • आप इस app पर click करके इसे download कर ले और फिर install करे।
  • आप सीधे तौर पर play store के search bar मे जाकर चार्जिंग स्क्रीन veestrit app को सर्च करके download करके install कर सकते है।
  • अब इस ऐप को open करें।
  • ओपन करने के बाद आपको इसमें create image का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी gallery में जाकर कोई भी फोटो सेलेक्ट कर ले।
  • आप फोटो को crop करके फोटो कॉपी resize कर सकते हैं।
  • यदि आप फोटो पर कोई editing भी करना चाहो तो वह भी आप कर सकते हैं।
  • अब आपको customization का option दिखाई देगा इसे default पर रहने दे और ✅ के निशान पर click करे।
  • अब जब भी आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगाएंगे तो आपके सामने चार्जिंग स्क्रीन पर आपका फोटो शो हो जाएगा।

Charging screen Veestrit की कुछ खास विशेषताएं

  • इस ऐप की मदद से आप मोबाइल की full चार्जिंग हो जाने पर inform करने के लिए अलार्म सेट भी कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप बैटरी तापमान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • आपके फोन को charging वोल्टेज कितनी मिल रही है यह इस app से जान सकते है।
  • इस app के माध्यम से बैटरी प्रतिशत भी जान सकते हैं।
  • प्रौद्योगिकी, बैटरी स्वास्थ्य जान सकते है।

निष्कर्षCharging screen veestrit

दोस्तों, आपने इस लेख की मदद से हमने जाना कि Charging screen veestrit ऐप की मदद से अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर कैसे लगाएं. हमें उम्मीद है कि इस लेख के द्वारा आपने चार्जिंग स्क्रीन पर अपनी फोटो लगाना सीख लिया होगा। यदि आप इसी तरह की जानकारी चाहते हैं, तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

यदि जानकारी अच्छी लगी ही तो इस लेख को अपने दोस्तों व जानकारों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी अपनी चार्जिंग animation को interesting बना सकें।

अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। हम जल्द से जल्द आपके द्वारा सुझाए गए विषय पर लेख प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे।

Charging screen veestrit से संबन्धित FAQ’s

Q. 1 अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर कैसे लगाएं?

Ans. Charging screen veestrit की मदद से अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर लगा सकते है।

Q. 2 charging screen veestrit app को कैसे download करे?

Ans. Charging screen veestrit को download करने के लिए उपर लेख में दिए गए steps को follow करे।

Q. 3 क्या charging screen veestrit app मे photo को customise कर सकते है?

Ans. हाँ, इस ऐप में आपको अपने तरीके से फोटो को कस्टमाइज करने का विकल्प मिलता है।

Leave a comment